जीवन को खुशनुमा बनाने का शिविर आज से
– टाउन हॉल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से जीवन उत्सव शिविर का आयोजनफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ‘वाह जिंदगी वाह’ जीवन को खुशनुमा बनाने का जीवन उत्सव शिविर का आयोजन टाउन हॉल में सोमवार व मंगलवार को किया जायेगा. उक्त जानकारी बीके अनीता ने रविवार को […]
– टाउन हॉल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से जीवन उत्सव शिविर का आयोजनफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरप्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ‘वाह जिंदगी वाह’ जीवन को खुशनुमा बनाने का जीवन उत्सव शिविर का आयोजन टाउन हॉल में सोमवार व मंगलवार को किया जायेगा. उक्त जानकारी बीके अनीता ने रविवार को बड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित कार्यालय में संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रात: 7.30 बजे मन को सकारात्मक दिशा देना विषय पर कार्यक्रम होगा. दोपहर के बाद तीन से पांच बजे तक एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति में वृद्धि विषय पर कार्यक्रम होगा. दूसरे दिन मंगलवार को कार्यकुशलता एवं कार्यक्षमता में वृद्धि विषय पर 3.30 बजे एवं उच्च स्तरीय जीवन शैली विषय पर कार्यक्रम तीन बजे होगा. कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता मुंबई के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर प्रो व्ही स्वामीनाथन होंगे. स्वामीनाथन ने बीटेक की डिग्री कालीकट विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. वे अब तक इंडियन नेवी, आर्मी, एयरफोर्स और एनएसजी जैसी संस्थाओं में ट्रेनिंग कार्यक्रम चला चुके हैं. वे मेमोरी एंड माइंड मैनेजमेंट गुरु, मोटिवेशन स्पीकर, सनराइज पीस अवार्ड विजेता, आइआइटी ट्रेनर भी हैं. मौके पर गुरुदेव भाई, दिलीप भाई, सुमित भाई, मनोज भाई आदि उपस्थित थे.