55 रुपये तक बिका दूध
भागलपुर: ईद को लेकर दूध बाजार में तेजी आ गयी है. लोग एक दिन पहले ही दूध स्टॉक करने में लग गये हैं. स्टेशन परिसर स्थित दूध बाजार में गुरुवार को 55 रुपये लीटर तक दूध बिका. दूध की बिक्री भी तिगुनी हो गयी है. दुग्ध व्यवसायी भगवान यादव ने बताया कि वे एकचारी से […]
भागलपुर: ईद को लेकर दूध बाजार में तेजी आ गयी है. लोग एक दिन पहले ही दूध स्टॉक करने में लग गये हैं. स्टेशन परिसर स्थित दूध बाजार में गुरुवार को 55 रुपये लीटर तक दूध बिका. दूध की बिक्री भी तिगुनी हो गयी है. दुग्ध व्यवसायी भगवान यादव ने बताया कि वे एकचारी से दूध लेकर रोजाना भागलपुर आते हैं. यहां रोजाना 40 से 42 रुपये सेर बिकने वाला दूध गुरुवार को 55 रुपये सेर तक बिका. शुक्रवार को दाम और बढ़ने की संभावना है. बारिश का मौसम हो जाने से दूध की बिक्री में कुछ कमी आयी.
हालांकि शुक्रवार को ईद होने की संभावना है. इसी दिन अधिक से अधिक दूध बिकेंगे. शुक्रवार को दूध की मांग मुसलिम बहुल गांव में अधिक हो जायेगी, इसलिए शहर के साथ-साथ गांव में दूध वाले दूध बेचेंगे.
डेयरी स्टोर संचालिका शर्मिला देवी ने बताया कि बारिश का मौसम होने के बावजूद दूध की बिक्री आम दिनों की बजाय अधिक हुई. दोपहर में कुछ देर के लिए स्टोर बंद कर देते थे. आज सुधा डेयरी की ओर से अधिक दूध मिल रहे हैं.