एक मार्च के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयार में जुटेगी पार्टी
– सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह में कई कार्यकर्ता हुए शामिल – मुख्यमंत्री बनने के साथ ही जिला अध्यक्ष को दिया संगठन मजबूती का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर जद यू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब पार्टी एक मार्च के […]
– सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह में कई कार्यकर्ता हुए शामिल – मुख्यमंत्री बनने के साथ ही जिला अध्यक्ष को दिया संगठन मजबूती का निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर जद यू के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब पार्टी एक मार्च के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुटेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री की भी हरी झंडी मिल गयी है. पटना में आयोजित होनेवाली राज्य स्तरीय सम्मेलन में सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की बात कही तथा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का निर्देश दिया. रविवार को शपथ ग्रहण समारोह में गये जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिले के सभी विधायक सहित कार्यकर्ताओं का जत्था शपथ ग्रहण में शामिल हुआ था. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी में एक नयी जान आ गयी है. उन्होंने कहा कि एक मार्च को होनेवाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी के लिए जिला स्तर पर गतिविधि शुरू हो जायेगी. प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भी प्रयास किये जायेंगे. सरकार की जन हितैषी नीतियों के बारे में लोगों को बताया जायेगा. कोट—सरकार विकास के साथ है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी तत्पर थे और आगे भी रहेंगे. कार्यकर्ताओं की बातों को सुना जायेगा. सुबोध राय, विधायक, सुलतानगंजजद यू की नीति पहले भी विकास को लेकर थी. अब नीतीश कुमार के निर्देशन में यह बेहतर तरीके से होगा. पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश आ गया है. – अजय मंडल, विधायक, नाथनगर