भाजपा जिलाध्यक्ष की प्रतिक्रिया
भागलपुर को उपेक्षित किया गया. यहां से एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया. यहां का विकास कौन करेगा. लोगों को भरोसा था कि यहां से मंत्री बनेगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया. क्या जदयू में कोई भी मंत्री बनने लायक नहीं है. लगातार गोपाल मंडल चुनाव जीत रहे हैं फिर भी उन्हें या […]
भागलपुर को उपेक्षित किया गया. यहां से एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया. यहां का विकास कौन करेगा. लोगों को भरोसा था कि यहां से मंत्री बनेगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया. क्या जदयू में कोई भी मंत्री बनने लायक नहीं है. लगातार गोपाल मंडल चुनाव जीत रहे हैं फिर भी उन्हें या अन्य विधायकों को मौका नहीं देना एक एक तरह से जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ भागलपुर का अपमान है. नभय कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष, भाजपा…………………हमारा चंपानाला पुल बंद है एवं भैना पुल, घोरघट पुल छह माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बना देंगे. विजय घाट पुल चुनाव के पूर्व चालू हो जायेगा क्या. विक्रमशिला सेतु पर रोज जाम लगा रहता है. इन सब चीजों से सुशासन बाबू यहां की जनता को कैसे निजात दिलायेंगे. यह मेरा सवाल है जो नीतीश कुमार जनता को बताएं. इंजीनियर शैलेंद्र, विधायक, बिहपुर …………..नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गये हैं. हम उन्हें बधाई देते हैं, पर भागलपुर की जनता ने जो अपेक्षा पांच वर्ष पूर्व चुनाव के समय पाल रखा था. उनकी अपेक्षाओं की कसौटी पर वह कितना उतरते हैं यह तो समय बतायेगा. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता किसी तरह से चूक नहीं करने वाली है.अमन पासवान, विधायक, पीरपैंती