बायो एलुमनाइ की बनेगी सूची

संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में रविवार को बायो एलुमनाइ संचालन समिति की बैठक हुई. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैसे पूर्ववर्ती छात्रों की सूची बनाने का निर्णय लिया गया, जो विभिन्न रोजगार व सेवाओं से जुड़े हैं. संचालनकर्ता डॉ फारूक अली ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 PM

संवाददाता,भागलपुर. टीएनबी कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में रविवार को बायो एलुमनाइ संचालन समिति की बैठक हुई. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैसे पूर्ववर्ती छात्रों की सूची बनाने का निर्णय लिया गया, जो विभिन्न रोजगार व सेवाओं से जुड़े हैं. संचालनकर्ता डॉ फारूक अली ने बताया कि राजनीति व पंचायत राज प्रतिनिधियों की सूची डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, चिकित्सकों की सूची डॉ सोमेन चटर्जी व डॉ चौधरी, अधिवक्ताओं की सूची अजय कुमार झा, व्यवसायियों की सूची मो अवासारूल, मीडियाकर्मियों की सूची डॉ दीपक दिनकर तैयार करेंगे. सबने सहमति दे दी है. बैठक में अतिथियों का स्वागत कामिनी कौशल ने किया. मौके पर डॉ केसी मिश्रा, विवेक वर्द्धन, अमरेंद्र कुमार झा, डॉ अख्तर अली, सदानंद, मीरा देवी व इम्बेशातुल ऐन ने भी विचार रखा.

Next Article

Exit mobile version