नीतीश के सीएम बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

पीरपैंती: नीतीश कुमार के पुन: मुख्यमंत्री बनने पर उनके समर्थकों ने प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय सहित शेरमारी चौक, स्टेशन स्थित बस स्टैंड आदि स्थानों पर आतिशबाजी की. समर्थकों ने मिठाई भी बांटी. मौके पर युवा जदयू अध्यक्ष अप्पू सिन्हा, प्रधान महासचिव संजय कुमार सिन्हा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:58 AM

पीरपैंती: नीतीश कुमार के पुन: मुख्यमंत्री बनने पर उनके समर्थकों ने प्रखंड जदयू अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया.

कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय सहित शेरमारी चौक, स्टेशन स्थित बस स्टैंड आदि स्थानों पर आतिशबाजी की. समर्थकों ने मिठाई भी बांटी. मौके पर युवा जदयू अध्यक्ष अप्पू सिन्हा, प्रधान महासचिव संजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार, वक्रम कुंवर, कंचू राम, मिथिलेश पांडे, कौशल किशोर चौरसिया, मो शमशेर आलम, अंबिका चौधरी, सोनू चौधरी, भूटानी तांती, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो, ओमप्रकाश साह, भोला चौधरी, भाकपा नेता जयनंदन साह, मनोज ठाकुर आदि अनेक लोग मौजूद थे. कहलगांव. जदयू कार्यकर्ता ने स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के चौथी बार शपथ ग्रहण के बाद प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण दास के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी, गुलाल उड़ाया एवं समर्थकों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय कुमार, जिला महासचिव संजय सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, अभय पांडेय, राजीव कुमार सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, राजकुमार सिंह गगन, मनोहर कुमार, जगदीश चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. गर्मजोशी के साथ अमित सिंह ने उपस्थिति दर्ज करायी.

शाहकुंड. शाहकुंड में जदयू व राजद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, राजद के साधो यादव, मो अनवार, दिवाकर यादव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, विपिन बिहारी सिंह, केदार यादव आदि मौजूद थे. गोराडीह. जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को बधाई दी है तथा कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताया कि अब बिहार में विकास की गति चरम पर होगी. बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष मो. हसीब आलम, मो. इरफान अख्तर, ओमप्रकाश भ्रमर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version