भैया,अब तो आदत डालनी ही पड़ेगी
भागलपुर: यातायात नियम तोड़ने वाले बाइक चालकों से अब यातायात और परिवहन विभाग सख्ती से निबटेगा. हेलमेट नहीं पहन कर बाइक चलाने वाले चालकों को अब हेलमेट पहनने की आदत डालनी पड़ेगी. पुलिस और परिवहन विभाग लगातार अभियान चला कर बिना हेलमेट के बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले दो दिनों में […]
भागलपुर: यातायात नियम तोड़ने वाले बाइक चालकों से अब यातायात और परिवहन विभाग सख्ती से निबटेगा. हेलमेट नहीं पहन कर बाइक चलाने वाले चालकों को अब हेलमेट पहनने की आदत डालनी पड़ेगी. पुलिस और परिवहन विभाग लगातार अभियान चला कर बिना हेलमेट के बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
पिछले दो दिनों में पुलिस ने 50 से अधिक बाइक चालकों को पकड़ा और उनका चालान काट डीटीओ के पास भेजा. पुलिस ने बिना हेलमेट के दुर्घटना में होने वाली मौत को कम करने के लिए अभियान चला रही है. हेलमेट के कारण सिर में चोट लगने की संभावना कम रहती है.
बड़ी बात है कि अभियान चलाने के बाद भी बाइक चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं. उन्हें जुर्माना देना मंजूर है. पुलिस ने कई ऐसे बाइक चालकों को पकड़ा, जो पूर्व में भी पकड़े जा चुके हैं.