बीएससीसी परीक्षा में 11 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल

– लगभग 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में हुए – पटना, लखीसराय, बेगूसराय आदि जिला से आये थे परीक्षार्थी फोटो आशुतोष, सुरेंद्र, विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरजिले के 29 केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. इसमें लगभग 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:04 PM

– लगभग 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में हुए – पटना, लखीसराय, बेगूसराय आदि जिला से आये थे परीक्षार्थी फोटो आशुतोष, सुरेंद्र, विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरजिले के 29 केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक संयुक्त परीक्षा सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. इसमें लगभग 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए. दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक परीक्षा चली. डीइओ ने बताया कि जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय, सबौर कॉलेज सबौर, मुसलिम डिग्री कॉलेज, मुसलिम इंटर कॉलेज, जगन्नाथ मध्य विद्यालय नया बाजार, महादेव सिंह कॉलेज, एसएम कॉलेज, नवस्थापित जिला स्कूल, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल सहित 29 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रही. परीक्षा में भाग लेने के लिए पटना, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, खगडि़या, पूर्णिया, आदि जिलों से परीक्षार्थी का केंद्र बनाया गया था. समय के अभाव में छूटा प्रश्न बिहार एसएससी परीक्षा देकर जिला स्कूल से बाहर निकल रहे परीक्षार्थी मनोज व राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा अच्छी रही. रिजनिंग व सामान्य ज्ञान के प्रश्न हल्के पूछे गये थे. कुछ एक प्रश्न ऐसे थे, जो जानते हुए भी समय के अभाव में छूट गये. मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय से परीक्षा देकर निकली परीक्षार्थी शिल्पी व दरखशां ने बताया कि प्रश्न ठीक ठाक थे. थोड़ा बहुत अंगरेजी में परेशानी हुई. समय ज्यादा रहता, तो सभी प्रश्नों का उत्तर देते. परीक्षार्थियों को 135 मिनट में 150 प्रश्न पूछे गये थे.

Next Article

Exit mobile version