कहलगांव में मिले दो फाल्स पी
वरीय संवाददाता, भागलपुर पोलियो उन्मूलन अभियान की समीक्षा के दौरान कहलगांव में फाल्स पी के दो मामले सामने आये. सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि कहलगांव में काम कर रही टीम नंबर 230 ने दो जगहों पर बगैर दवा पिलाये की निशान लगा दिया. बाद में जांच […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर पोलियो उन्मूलन अभियान की समीक्षा के दौरान कहलगांव में फाल्स पी के दो मामले सामने आये. सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि कहलगांव में काम कर रही टीम नंबर 230 ने दो जगहों पर बगैर दवा पिलाये की निशान लगा दिया. बाद में जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ. इस पर टीम के सदस्यों को फटकार लगाते हुए सिविल सर्जन ने कार्रवाई की बात कही. इसके अलावा बैठक में बताया गया कि अब तक जिला के करीब डेढ़ लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी है.