सफाली ने पिलायी पोलियो की दवा
वरीय संवाददाता, भागलपुर सफाली युवा क्लब की ओर से पोलियो उन्मूलन अभियान के दूसरे दिन नाथनगर एवं जगदीशपुर प्रखंड की सीमा पर स्थित रहमतबाग में कई बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. अधिकांश विस्थापित लोगों की इस बस्ती में सफाली में समारोहपूर्वक बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. अध्यक्ष प्रो फारूक अली ने बताया कि […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर सफाली युवा क्लब की ओर से पोलियो उन्मूलन अभियान के दूसरे दिन नाथनगर एवं जगदीशपुर प्रखंड की सीमा पर स्थित रहमतबाग में कई बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. अधिकांश विस्थापित लोगों की इस बस्ती में सफाली में समारोहपूर्वक बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी. अध्यक्ष प्रो फारूक अली ने बताया कि मंगलवार को सफाली की ओर से नाथनगर मोमीन टोला में बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. इस अभियान में मंजर आलम, हाफिज शमीउल्ला, गुलाम शरफुद्दीन बिहारी, मो अबूल, मो शफीक, मो रियाज, मो कलीम, मो रिजवान, युसूफ अंसारी, मो चांद, टीका कर्मी बीबी शहनाज व रेखा कुमारी ने सहयोग दिया.