भागलपुर: स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने सभी जिला को हाइ अलर्ट किया है. सोमवार को वीसी के दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला में एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाये.
टीम में चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी रहेंगे, जो स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशिक्षित हैं. इस टीम का दायित्व का कहीं भी किसी भी मुहल्ले में स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले पीड़ित मरीजों का पता चलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मरीज को अस्पताल में भरती कराना होगा. स्वास्थ्य सचिव श्री किशोर ने इसके अलावा सभी सदर अस्पताल में पांच बेड का आइसोलेशन वार्ड मंगलवार शाम से चालू हालत में रखने का भी निर्देश दिया है.
वीसी के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की निधि की समीक्षा के दौरान उन्होंने भागलपुर व बांका जिला में आवंटित राशि के खर्च पर असंतोष जताया. दोनों जिला में करीब 67 प्रतिशत राशि ही खर्च हो पायी है. स्वास्थ्य सचिव ने अगले 15 दिन में 80 प्रतिशत राशि खर्च करने का निर्देश दिया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान क्षेत्रीय उप निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ सुधीर कुमार महतो, सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा, आरपीएम अरुण प्रकाश, डीपीएम फैजान अशरफी आदि मौजूद थे.