होर्डिग एजेंसी पर निगम के लाखों रुपये बकाया

भागलपुर: होर्डिग एजेंसियों पर निगम क्षेत्र चौक-चौराहों पर लगाये गये होडिर्ंग का लाखों रुपये बकाया है. बकाया भुगतान को लेकर निगम ने इन एजेंसियों को नोटिस भी दिया था. इसके अलावा शहर में दो सौ से अधिक होर्डिग अवैध रूप से लगाये गये हैं. इसका निगम के द्वारा कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:58 AM
भागलपुर: होर्डिग एजेंसियों पर निगम क्षेत्र चौक-चौराहों पर लगाये गये होडिर्ंग का लाखों रुपये बकाया है. बकाया भुगतान को लेकर निगम ने इन एजेंसियों को नोटिस भी दिया था. इसके अलावा शहर में दो सौ से अधिक होर्डिग अवैध रूप से लगाये गये हैं. इसका निगम के द्वारा कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया गया है.

इन अवैध होर्डिग को निगम द्वारा जल्द हटाने की कार्रवाई की जायेगी. बकाया राशि एजेंसी वाले 28 फरवरी तक जमा नहीं करेंगे, तो निगम एजेंसियों पर कार्रवाई करेगा. कर दारोगा सह होर्डिग प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि सभी होडिर्ंग एजेंसी वालों को बकाया भुगतान के लिए नोटिस भेजा गया है. लगभग दस लाख रुपये एजेंसी वालों पर बकाया हैं. नोटिस के बाद भी राशि जमा नहीं गयी, तो निगम अपने अनुसार कार्रवाई करेगा.

होर्डिग एजेंसी वालों को बकाया राशि के लिए नोटिस दिया गया है. 28 फरवरी तक का समय दिया गया है. राशि जमा नहीं होने निगम कार्रवाई करेगा. वहीं अवैध होर्डिग को भी निगम चिह्न्ति कर रहा है,मार्च (होली) के बाद हटाने की कार्रवाई शुरू हो जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version