धान खरीद में अनियमितता डीसीओ से स्पष्टीकरण
भागलपुर: पैक्सों के द्वारा धान खरीद में अनियमितता बरतने एवं उसकी सतत निगरानी नहीं करने पर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कार्रवाई करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) ललन शर्मा से स्पष्टीकरण पूछा है. दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने के साथ-साथ डीसीओ को पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय […]
भागलपुर: पैक्सों के द्वारा धान खरीद में अनियमितता बरतने एवं उसकी सतत निगरानी नहीं करने पर डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कार्रवाई करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) ललन शर्मा से स्पष्टीकरण पूछा है. दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने के साथ-साथ डीसीओ को पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाये.
डीसीओ को भेजे पत्र में डीएम डॉ यादव ने कहा कि पैक्स मनमाने तरीके से किसानों की सूची बना कर उनसे धान खरीद रहे हैं. ऐसा शाहकुंड में की गयी जांच व अन्य स्नेतों से मिली जानकारी से प्रतीत होता है. डीएम का कहना है कि धान खरीदने के इच्छुक पैक्सों की समेकित सूची बना कर डीसीओ को ही जिला टास्क फोर्स से पारित कराना था, लेकिन उन्होंने अपनी इच्छानुसार कुछ गिने-चुने पैक्सों की सूची ही उपलब्ध करा कर जिला टास्क फोर्स से पास करायी और कहा कि अन्य कोई पैक्स धान क्रय करने के इच्छुक नहीं हैं.
अब जानकारी मिल रही है कि अभी भी कई ऐसे पैक्स हैं जो धान खरीद करना चाहते हैं. डीएम डॉ यादव ने कहा कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि डीसीओ की ओर से धान की खरीद में अनियमितता बरती जा रही है.