निगम कार्यालय का भवन जजर्र
भागलपुर: शहर को सुविधा देनेवाले नगर निगम का अपना भवन ही जजर्र हो गया है. स्थिति यह है कि तेज बारिश में भवन की छत से पानी टपकने लगता है. बारिश के दौरान निगम कार्यालय में रखी महत्वपूर्ण फाइल भी भींग जाता है. कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों को हमेशा इस बात की आशंका […]
भागलपुर: शहर को सुविधा देनेवाले नगर निगम का अपना भवन ही जजर्र हो गया है. स्थिति यह है कि तेज बारिश में भवन की छत से पानी टपकने लगता है. बारिश के दौरान निगम कार्यालय में रखी महत्वपूर्ण फाइल भी भींग जाता है.
कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों को हमेशा इस बात की आशंका रहती है कि कहीं छत न गिर ना जाये. छत का प्लास्टर भी कही-कही गिरने लगा है. कुछ महीने पहले मेयर व डिप्टी मेयर के कार्यालय को ठीक किया गया था. लेकिन तेज बारिश में यहां भी छत से पानी रिसने लगता है. निगम कर्मी का कहना है कई साल से निगम के भवन की मरम्मत नहीं हुई है.
हर साल बारिश में भवन के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया जाता है लेकिन बारिश का मौसम बीतते ही पुरानी स्थिति बन जाती है. इस संबंध में उप महापौर प्रीति शेखर ने कहा कि निगम के भवन के जीर्णोद्धार के लिए नगर विकास विकास से पिछले साल लगभग 47 लाख की राशि आयी थी, लेकिन इस साल टेंडर हुआ है. जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है.