घट रहा है रोजगार निबंधन का क्रेज

भागलपुर: बेरोजगार युवाओं में रोजगार के लिए निबंधन कराने का क्रेज घटता जा रहा है. यह मैं नहीं पिछले पांच वर्ष के आंकड़े बताते हैं. 2009 में जहां 9582 बेरोजगार युवाओं ने रोजगार के लिए निबंधन कराया था, जो 2012-13 में घट कर 4071 व 2111 हो गया. निबंधन कराने वाली लड़कियों की संख्या भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 8:41 AM

भागलपुर: बेरोजगार युवाओं में रोजगार के लिए निबंधन कराने का क्रेज घटता जा रहा है. यह मैं नहीं पिछले पांच वर्ष के आंकड़े बताते हैं. 2009 में जहां 9582 बेरोजगार युवाओं ने रोजगार के लिए निबंधन कराया था, जो 2012-13 में घट कर 4071 व 2111 हो गया. निबंधन कराने वाली लड़कियों की संख्या भी घटी है. इनकी संख्या 740 से घट कर 282 व 265 पर पहुंच गयी है.

लड़कियों का शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है. रोजगार निबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसका मूल कारण सरकारी नौकरी में इसका फायदा नहीं होना है.

इससे केवल नियोजन मेला में विभिन्न स्थानों से आयी निजी कंपनियां ही निबंधित छात्रों को योग्यता के अनुसार नियुक्ति देते हैं. 1995 से पहले सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी यहां आती थी. कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति का प्रभार मिलने के बाद से सरकारी नौकरी में निबंधित छात्रों को कोई सुविधा नहीं मिल रही.

Next Article

Exit mobile version