आचार्यश्री को दिया संत सम्मेलन का न्योता
फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरराजस्थान के पुष्कर राज मेला ग्राउंड में 13 मार्च से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय संतमत सत्संग का 11 वें वार्षिक महाधिवेशन व संत सम्मेलन का न्योता स्वयं स्वामी व्यासानंद महाराज ने हरिद्वार से आकर मंगलवार को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में आचार्य श्री हरिनंदन बाबा को दिया. स्वामी व्यासानंद महाराज […]
फोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरराजस्थान के पुष्कर राज मेला ग्राउंड में 13 मार्च से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय संतमत सत्संग का 11 वें वार्षिक महाधिवेशन व संत सम्मेलन का न्योता स्वयं स्वामी व्यासानंद महाराज ने हरिद्वार से आकर मंगलवार को कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में आचार्य श्री हरिनंदन बाबा को दिया. स्वामी व्यासानंद महाराज ने सद्गुरु महर्षि मेंहीं निवास एवं अन्य स्थलों का दर्शन किया और सद्गुरु से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ शिष्य सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार समेत सौ से अधिक श्रद्धालु थे. यह संत सम्मेलन 16 मार्च तक होगा. सत्संग कार्यक्रम 14 से 16 मार्च तक, जबकि 13 मार्च को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी.