सदर अस्पताल में नहीं तैयार हुआ स्वाइन फ्लू वार्ड
वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद भी मंगलवार को सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए अलग से वार्ड तैयार नहीं किया गया. यह स्थिति तब है जब पूरे देश में स्वाइन फ्लू को लेकर हाय-तौबा मची हुई है और लगातार मरीजों की मौत भी हो रही है. बावजूद इसके […]
वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद भी मंगलवार को सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए अलग से वार्ड तैयार नहीं किया गया. यह स्थिति तब है जब पूरे देश में स्वाइन फ्लू को लेकर हाय-तौबा मची हुई है और लगातार मरीजों की मौत भी हो रही है. बावजूद इसके सिविल सर्जन स्तर पर इस मामले में कोई तैयारी नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार पूर्व में तत्कालीन सीएस डॉ यूएस चौधरी के कार्यकाल में क्षेत्रीय जांच घर में आपातकालीन वार्ड तैयार किया गया था पर वह ध्वस्त हो गया है. अब नये सिरे से वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया गया था, पर तैयार नहीं किया गया है. इधर जेएलएनएमसीएच में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार है एवं इमरजेंसी के ऊपरी तल्ले पर भी बीस बेड लगाया गया है. प्रबंधन के मुताबिक आवश्यकता के अनुसार इन दोनों वार्डों का इस्तेमाल किया जायेगा.