छह माह तक लगातार नहीं लेंगे गैस तो होगा डिएक्टिवेट
वरीय संवाददाता भागलपुर : अगर आप छह माह तक लगातार गैस सिलिंडर नहीं लेंगे तो आपका कनेक्शन डीएक्टिवेट हो जायेगा. एलपीजी के क्षेत्रीय अधिकारी पुष्कर आनंद ने बताया कि 180 दिनों तक लगातार अगर कोई ग्राहक गैस का नंबर नहीं लगायेगा तो यह समझा जायेगा कि उन्हें गैस की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में उनका […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : अगर आप छह माह तक लगातार गैस सिलिंडर नहीं लेंगे तो आपका कनेक्शन डीएक्टिवेट हो जायेगा. एलपीजी के क्षेत्रीय अधिकारी पुष्कर आनंद ने बताया कि 180 दिनों तक लगातार अगर कोई ग्राहक गैस का नंबर नहीं लगायेगा तो यह समझा जायेगा कि उन्हें गैस की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में उनका कनेक्शन डिएक्टिवेट हो जायेगा. ऐसा होने पर ग्राहकों को एक केवाइसी का फॉर्म भरना पड़ेगा उसके बाद उन्हें गैस मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक भागलपुर में 78.22 प्रतिशत ग्राहक डीबीटीएल से जुड़ गये हैं.