जिला प्रभात खबर टी -20 टीम घोषित

फोटो मनोज : – सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे प्रभात खबर टी -20 चयन प्रतियोगिता संपन्न- चयन प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ क्रिकेटरों ने भाग लियासंवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर टी-20 चैंपियन ट्रॉफी के तहत भागलपुर जिला टीम के गठन के लिए सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही चयन प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

फोटो मनोज : – सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे प्रभात खबर टी -20 चयन प्रतियोगिता संपन्न- चयन प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ क्रिकेटरों ने भाग लियासंवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर टी-20 चैंपियन ट्रॉफी के तहत भागलपुर जिला टीम के गठन के लिए सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही चयन प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी. जिले के लगभग डेढ़ सौ क्रिकेटरों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया. इसमें नवगछिया, सन्हौला, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैंती सहित भागलपुर के विभिन्न मुहल्लों के क्रिकेटर स्टेडियम पहुंचे थे. सुबह करीब आठ बजे से क्रिकेटर स्टेडियम पहुंचने लगे थे. चयन प्रक्रिया में बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण व विकेट कीपिंग के क्षेत्र में खिलाडि़यों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया गया. इस आधार पर जिला प्रभात खबर टी -20 टीम का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया जिला क्रिकेट संध के तत्वावधान में आयोजित किये गये. चयनकर्ता के रूप में डॉ आनंद मिश्रा, सबीर मुखर्जी आदि ने अहम भूमिका निभायी.भागलपुर की चयनित टीम इस प्रकार है-सचिन कुमार अंचल, विकास कुमार यादव, महताब मेहंदी, शेखर आनंद, फरहान अहमद, अरशद हुसैन, रितेश कुमार, राहुल कुमार, भानू कुमार, संदीप मिश्रा, बासुकीनाथ मिश्रा, अवनिश कुमार, मो अमीर खान, संजय कुमार, कुमार हिमांशु, आनंद कुमार सिंह है. अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर अमन कुमार सिन्हा, मो औबेद नेहाल, सूरज कुमार निराला, शशिकांत, शुभम सिंह व मणिकांत मेहता.

Next Article

Exit mobile version