कहलगांव ट्रक ने कुचला जोड़

अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में उपचार कराया. घोघा थाना प्रभारी सुभाष बैजनाथन ने बताया कि ट्रक में आग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल कहलगांव. सदानंदपुर वैसा पंचायत के पूर्व मुखिया शशि शेखर सिन्हा उर्फ धरती राम के छोटे भाई निलेश कुमार सिन्हा की चानन कटोरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में उपचार कराया. घोघा थाना प्रभारी सुभाष बैजनाथन ने बताया कि ट्रक में आग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल कहलगांव. सदानंदपुर वैसा पंचायत के पूर्व मुखिया शशि शेखर सिन्हा उर्फ धरती राम के छोटे भाई निलेश कुमार सिन्हा की चानन कटोरिया के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. निलेश भागलपुर के बड़ी पोस्टऑफिस में कार्यरत था. उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. निलेश सिन्हा भागलपुर से अपने साथी राजेश पोद्दार के साथ उसकी नयी कार से देवघर पूजा करने जा रहे थे. निलेश व राजेश की पत्नी भी साथ थीं. कार राजेश पोद्दार चला रहा था. चानन कटोरिया के समीप एक पत्थर को बचाने में कार पेड़ से टकरा गयी. इसमें निलेश कुमार सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं राजेश पोद्दार, निलेश की पत्नी नंदिता व राजेश पोद्दार की पत्नी रंजू देवी घायल हो गये. शव बुधवार की सुबह निलेश का पैतृक निवास अकबरपुर लाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version