जलापूर्ति योजना की समीक्षा

-मेयर ने की बैठक- बैठक में बुडको एजेंसी को मेयर ने सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दियासंवाददाताभागलपुर : शहर की 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना संबंधित चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए मंगलवार को बुडको व पैन इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ मेयर दीपक भुवानिया ने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:04 PM

-मेयर ने की बैठक- बैठक में बुडको एजेंसी को मेयर ने सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दियासंवाददाताभागलपुर : शहर की 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना संबंधित चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए मंगलवार को बुडको व पैन इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ मेयर दीपक भुवानिया ने कार्यालय कक्ष में बैठक की. बैठक में मेयर ने बताया कि यह परियोजना शहर की महत्वाकांक्षी योजना है. मेयर ने बताया कि यह योजना पूरी हो जायेगी तो शहर के लोगों को 24 घंटे एक मंजिल से लेकर बहुमंजिल इमारत तक पानी मिलेगा. 16 नये जलमीनार का का निर्माण होना है. नये जलमीनार की क्षमता अभी के जलमीनार से 10 से 14 लाख गैलन अधिक होगी. बैठक में दोनों एजेंसी के प्रतिनिधियों ने मेयर को बताया कि सभी वार्ड में फोटोग्राफी सर्वे का काम हो गया है. मेयर ने टीम के प्रतिनिधियों से कहा कि सर्वे कार्य की विस्तृत रिपोर्ट करायें. मेयर ने प्रतिनिधियों से कहा कि हर माह कार्य प्रगति की जानकारी के लिए एक बैठक अवश्य किया जाये. बुडको के प्रोजेक्टर मैनेजर ने बताया कि दो फेज में यह काम किया जा रहा है. प्रथम फेज में ऑपरेशन एंड मेंटनेंस के तहत अभी जिस व्यवस्था में जलापूूर्ति की जा रही उसे दुरुस्त की जानी है. दूसरे फेज में कंस्ट्रक्शन का काम किया जायेगा. बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद आशीष कुमार, दीपक कुमार साह, सदानंद मोदी, नुजहत परवीन, प्रमिला देवी, संजय कुमार सिन्हा, मो मेराज, संतोष कुमार, नीलकमल, देवाशीष बनर्जी, मो महबूब आलम, पप्पू यादव, गोपाल शर्मा, प्रेमा खटिक, मो जफर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version