प्रधान सचिव ने जेएलएनएमसीएच प्राचार्य को किया फोन
– कॉलेज के फैकल्टी की मांगी सूची, 24 घंटे में प्रबंधन ने दी जानकारी – नीतीश राज का दिखने लगा असर, अधिकारियों ने पकड़ी स्पीड वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सोमवार की रात साढ़े आठ बजे जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह को फोन कर कॉलेज में मौजूद फैकल्टी की सूची […]
– कॉलेज के फैकल्टी की मांगी सूची, 24 घंटे में प्रबंधन ने दी जानकारी – नीतीश राज का दिखने लगा असर, अधिकारियों ने पकड़ी स्पीड वरीय संवाददाता, भागलपुरस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सोमवार की रात साढ़े आठ बजे जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह को फोन कर कॉलेज में मौजूद फैकल्टी की सूची मांगी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधान सचिव स्तर के अधिकारी ने प्राचार्य को फोन किया हो. चिकित्सकों ने बताया कि मंगलवार को प्रधान सचिव के पास कॉलेज में मौजूद शिक्षकों की जानकारी भेज दी गयी है. जानकार चिकित्सक कहते हैं कि बिहार में अब नीतीश राज का असर दिखने लगा है. सभी विभागों में संबंधित अधिकारियों के साथ दनादन बैठकें व टास्क देने का कार्य शुरू हो गया है. चूंकि मार्च का महीना आने वाला है और नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत भी अप्रैल में होनी है. ऐसे में सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है.