रवि व मोनी सबसे तेज धावक

फोटो मनोज – सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय नि:शक्त एथलेटिक्स मीट का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. कला, संस्कृति व युवा विभाग के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय नि:शक्त एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया.मीट में दौड़, स्टिक रेस, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि स्पर्द्धा आयोजित की गयी. जिले के लगभग 70 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 12:04 AM

फोटो मनोज – सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय नि:शक्त एथलेटिक्स मीट का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. कला, संस्कृति व युवा विभाग के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय नि:शक्त एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया.मीट में दौड़, स्टिक रेस, गोला फेंक, चक्का फेंक आदि स्पर्द्धा आयोजित की गयी. जिले के लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेंट आमिर इशरार व जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने पदक देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नसर आलम, एमए परवेज, नीरज कुमार, मुरारी, प्रवीण झा, अमित कुमार, विनिता देवी आदि थे. स्पर्द्धा के नतीजे इस प्रकार है.50 मीटर दौड़ – रवि पोद्दार प्रथम, कुणाल द्वितीय व मोहित तृतीय.50 मीटर बालिका वर्ग – मोनी कुमारी प्रथम, गौरी कुमारी द्वितीय व चांदनी कुमारी तृतीय. सीनियर वर्ग – कृष्णा कुमार प्रथम व प्रिंस कुमार द्वितीय.100 मीटर व्हील चेयर – इरशाद अली प्रथम व मो सज्जाद द्वितीय.200 मीटर दौड़ – प्रमोद कुमार प्रथम, अमोद कुमार द्वितीय व शंकर कुमार तृतीय.25 मीटर दौड़ नेत्रहीन – मोनी कुमारी प्रथम.400 मीटर दौड़ – शंकर प्रथम, अमोद द्वितीय व प्रमोद कुमार तृतीय.200 मीटर बालिका वर्ग – गौरी कुमारी प्रथम. गोला फेंक – कृष्णा कुमार प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय व आलोक कुमार तृतीय.चक्का फेंक – विक्रम कुमार प्र्रथम, पुनाय मंडल द्वितीय व मो सज्जाद तृतीय.

Next Article

Exit mobile version