profilePicture

ऑटो रूट बदलने से परेशानी के साथ बढ़ जायेगा खर्च

* जिला लोक समिति ने ऑटो चलाने के नये नियम का किया विरोधप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 3:10 AM

* जिला लोक समिति ने ऑटो चलाने के नये नियम का किया विरोध

भागलपुर : भागलपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर भागलपुर जिले आसपास की जनता को परेशान किया जा रहा है. नवगछिया से आने वाले ऑटो का ठहराव जीरो माइल पर किये जाने, फिर दूसरे वाहन से शहर अर्थात कचहरी चौक, स्टेशन आदि जगहों पर जाने की बाध्यता से आम नागरिकों की परेशानी बढ़ेगी. इस व्यवस्था से परेशानी के साथसाथ खर्च भी बढ़ जायेगा. उक्त बातें समिति के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला लोक समिति की ओर से गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में हुई बैठक में कही.

बैठक के दौरान जिला प्रशासन से नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गयी. बैठक में समिति ने भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में नगर अंचल नहीं होने के कारण नगर के लोगों को अंचल संबंधी कार्यो के निबटारे के लिए जगदीशपुर अंचल कार्यालय जानेआने को कठिन कार्य बताया गया. इस कारण परेशानी के साथसाथ आर्थिक नुकसान भी होता है. नगर निगम क्षेत्र में नगर अंचल बना कर एक अंचलाधिकारी नियुक्त करने की मांग की गयी.

बैठक की अध्यक्षता प्रकाश चंद्र गुप्ता, रामशरण, जयंत जलद, वासुदेव भाई, संजय कुमार, कुमार संतोष, डा फारूक अली, मदन कुमार, संतोष कुमार ज्ञानार्थी आदि उपस्थित थे. इधर जिला ऑटो मालिक चालक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि ऑटो रूट बदलने के निर्णय से जनता को परेशानी होगी. इससे दो बार वाहन बदलना पड़ेगा और भाड़ा खर्च में भी बढ़ोतरी होगी.

Next Article

Exit mobile version