वनांचल एक्सप्रेस के एसी बोगी से टपकता है पानी

भागलपुर : रांची से भागलपुर पहुंचने वाली वनांचल एक्सप्रेस के एसी-3 बोगी में शनिवार को बारिश का पानी टपकने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी कई बार रेलवे को शिकायत मिली है कि एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों में बरसाती पानी टपकता है. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2013 3:15 AM

भागलपुर : रांची से भागलपुर पहुंचने वाली वनांचल एक्सप्रेस के एसी-3 बोगी में शनिवार को बारिश का पानी टपकने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि यह पहली बार नहीं, इससे पहले भी कई बार रेलवे को शिकायत मिली है कि एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों में बरसाती पानी टपकता है. इसके बाद भी रेलवे की ओर से किसी प्रकार की कोई पहल नहीं होती है.

यात्री सुरक्षित बेहतर यात्र के लिए पैसे भी भरते हैं और कु व्यवस्था के बीच सफर करना उनकी मजबूरी बनी रहती है. शनिवार को करीब डेढ़ घंटे विलंब से वनांचल एक्सप्रेस भागलपुर पहुंची. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि वनांचल एक्सप्रेस में इस तरह की कोई बात नहीं है. टपकने वाला पानी बरसाती नहीं, बल्कि एसी का पानी है. उन्होंने बताया कि ट्रेन का विलंब से पहुंचना सिंगल लाइन मुख्य कारण है.

Next Article

Exit mobile version