डाकघर में मिलेगा वाटर प्रूफ राखी लिफाफा
भागलपुर : पिछले साल से इस साल दो रुपया महंगा की सही, लेकिन डाक विभाग ने रक्षा बंधन को लेकर रंग–बिरंगी राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा लेकर आया है. प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि लिफाफा हर तरह से राखी को सुरक्षित रखेगा, इसकी बिक्री खूब हो रही है. […]
भागलपुर : पिछले साल से इस साल दो रुपया महंगा की सही, लेकिन डाक विभाग ने रक्षा बंधन को लेकर रंग–बिरंगी राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा लेकर आया है. प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि लिफाफा हर तरह से राखी को सुरक्षित रखेगा, इसकी बिक्री खूब हो रही है. इच्छुक ग्राहकों को इसके लिए सात रुपये चुकाने होंगे. डाक विभाग पोस्ट चार्ज अलग से ले रहा है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर राखी युक्त लिफाफा को अलग से भेजा जा रहा है.