छापेमारी कर लौटी साहेबगंज पुलिस
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर सड़क निर्माण से जुड़ी एक बड़ी कंपनी के अधिकारी से डेढ़ करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में साहेबंगज (झारखंड) पुलिस ने नवगछिया और मुंगेर में छापेमारी की. मुंगेर से गिरफ्तार आरोपी इस्लाम को साहेबगंज पुलिस ने कोतवाली थाने में रात भर रख कर पूछताछ की. इसके बाद बुधवार […]
तसवीर : सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुर सड़क निर्माण से जुड़ी एक बड़ी कंपनी के अधिकारी से डेढ़ करोड़ रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में साहेबंगज (झारखंड) पुलिस ने नवगछिया और मुंगेर में छापेमारी की. मुंगेर से गिरफ्तार आरोपी इस्लाम को साहेबगंज पुलिस ने कोतवाली थाने में रात भर रख कर पूछताछ की. इसके बाद बुधवार सुबह में इस्लाम को लेकर पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए निकल गयी. सूत्रों ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, उस नंबर के सीडीआर में इस्लाम से बात होने की बात सामने आ रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस टीम कुछ भी नहीं बता रही है.