तदर्थ समिति गठन का आदेश
उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित एनबीजे महिला कॉलेज में तदर्थ समिति गठन करने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना के सचिव निवास चंद्र तिवारी ने दिया है. इसके लिए बीएनएमभी कॉलेज साहुगढ मधेपुरा के प्रचार्य हीराकांत मंडल को संयोजक बनाया गया है़ तदर्थ समिति में उक्त कॉलेज के प्राचार्य को भी शामिल किया […]
उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित एनबीजे महिला कॉलेज में तदर्थ समिति गठन करने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना के सचिव निवास चंद्र तिवारी ने दिया है. इसके लिए बीएनएमभी कॉलेज साहुगढ मधेपुरा के प्रचार्य हीराकांत मंडल को संयोजक बनाया गया है़ तदर्थ समिति में उक्त कॉलेज के प्राचार्य को भी शामिल किया जाना है़, जबकि एक वरीय शिक्षक, ननटीचिंग एक कर्मचारी, दो-दो छात्राओं के माता- पिता को सदस्य बनाया जाना है़