लठमार होली की रंग में भीगे दर्शक

इंगलिश फरका में यज्ञ का समापन आजप्रतिनिधिसबौर : इंगलिश फरका गांव में हो रहे यज्ञ में बुधवार को देर रात्रि तक रासलीला में लोगों ने वृंदावन की लठमारी होली देखी. दर्शकों ने होली के गीत व ठिठोली का खूब आनंद उठाया. वृंदावन से आये स्वामी श्यामा गोपाल जी महाराज व अयोध्या से आये गणेश दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:04 PM

इंगलिश फरका में यज्ञ का समापन आजप्रतिनिधिसबौर : इंगलिश फरका गांव में हो रहे यज्ञ में बुधवार को देर रात्रि तक रासलीला में लोगों ने वृंदावन की लठमारी होली देखी. दर्शकों ने होली के गीत व ठिठोली का खूब आनंद उठाया. वृंदावन से आये स्वामी श्यामा गोपाल जी महाराज व अयोध्या से आये गणेश दास जी महाराज के प्रवचन में भारी भीड़ थी. सुबह व दोपहर को बड़ी संख्या में लोगों ने हवन किया. यज्ञ के महाप्रबंधक रामानंद मुखिया व प्रबंधक भागवत चौबे ने बताया कि गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा. इसके बाद महाप्रसाद भंडारा होगा. रात्रि में भोजपुरी गायक उमेश ठाकुर व गायिका मनिता कुमारी का धार्मिक भोजपुरी गीत का कार्यक्रम होगा. व्यवस्था में मुख्य यजमान राजेश यादव, पूर्व उप प्रमुख रामवरण यादव, पूर्व मुखिया संजय यादव, पंसस सुष्मिता देवी, सरपंच उषा देवी, शक्ति, दिनेश, उज्जवल, अनिल, सुनील आदि लगे थे.

Next Article

Exit mobile version