स्वाइन फ्लू वार्ड के नाम पर चार नारंगी चादर

तसवीर सुरेंद्र- सदर अस्पताल में चार बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड तैयार, जरूरी कीट नहीं है उपलब्ध – वार्ड में लगा है ताला, न डॉक्टर, न दवा, ट्रेंड पारा मेडिकल स्टाफ भी नहीं वरीय संवाददाताभागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के लगातार निर्देश देने के बाद आखिरकार बुधवार को सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 8:04 PM

तसवीर सुरेंद्र- सदर अस्पताल में चार बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड तैयार, जरूरी कीट नहीं है उपलब्ध – वार्ड में लगा है ताला, न डॉक्टर, न दवा, ट्रेंड पारा मेडिकल स्टाफ भी नहीं वरीय संवाददाताभागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के लगातार निर्देश देने के बाद आखिरकार बुधवार को सदर अस्पताल में चार बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड तैयार कर दिया गया है. लेकिन वार्ड के नाम पर सिर्फ चार नारंगी रंग के चादर व खिड़की में जाली लगा दी गयी है. वार्ड के लिए डॉक्टर की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं दिया गया है न ही उन्हें प्रारंभिक जांच के लिए मास्क उपलब्ध कराया गया है. जानकारी के अनुसार ऐसे मरीजों की जांच का पता करने के लिए अस्पताल में आवश्यक कीट भी नहीं है. लैब टेक्नीशियन स्वाइन फ्लू जांच के बारे में कहते हैं कि यहां तो ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि प्रभारी डॉ संजय कुमार का कहना है कि छह बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड तैयार हो गया है. दवा व मास्क लाने को एक कर्मचारी को पटना भेजा गया है. मरीजों की जांच के लिए सैंपल पटना भेजा जायेगा. चूंकि यहां जांच की कोई सुविधा नहीं है. इधर जेएलएनएमसीएच में स्वाइन फ्लू के लिए आइसोलेशन वार्ड को तैयार कर दिया गया है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि तीन तरह के सामान की आपूर्ति की गयी है जिसमें मास्क भी शामिल है पर दवा अभी नहीं मिली है. दवा भी दो दिनों के अंदर उपलब्ध हो जायेगी. उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा व जागरूकता के लिए इंडोर व ओपीडी में सरकार द्वारा बचाव के लिए किये गये उपाय की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए फ्लैक्स बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version