एएनएम स्कूल के सामने सुअरों का बसेरा
तसवीर सुरेंद्र की मंगलवार के फोल्डर में – दूषित भोजन खाने से चार छात्राएं हो चुकी हैं बीमार – साफ -सफाई का अस्पताल परिसर में नहीं रखा जाता है ध्यान वरीय संवाददाताभागलपुर : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल के सामने सुअरों का बसेरा है पर स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. […]
तसवीर सुरेंद्र की मंगलवार के फोल्डर में – दूषित भोजन खाने से चार छात्राएं हो चुकी हैं बीमार – साफ -सफाई का अस्पताल परिसर में नहीं रखा जाता है ध्यान वरीय संवाददाताभागलपुर : सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल के सामने सुअरों का बसेरा है पर स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ओपीडी भवन व स्कूल के सामने हमेशा सुअर विचरण करते रहते हैं. स्थिति यह है कि दो दिन पूर्व एएनएम स्कूल की चार छात्राएं दूषित भोजन खाने से बीमार हो चुकी हैं. चारों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. ऐसे में सुअरों को विचरण करते देख यहां के कर्मी व स्कूल की छात्राओं के बीच दहशत है. छात्राएं स्वाइन फ्लू के नाम से ही भयभीत हो जाती है. अस्पताल कर्मियों का भी कहना है कि पूरे परिसर में सुअर घूमते रहते हैं. जिला यक्ष्मा केंद्र के ठीक पीछे व फाइलेरिया विभाग के बगल में दर्जनों सुअरों को वर्षों से पाला जा रहा है. एएनएम स्कूल के प्राचार्य पारितोष पाल का कहना है कि सुअरों के रहने से परेशानी होती है. हमलोग रोज सफाई कराते हैं पर सुअरों के कारण गंदगी हो जाती है. प्रभारी सीएस डॉ रामचंद्र प्रसाद का कहना है कि स्वाइन फ्लू को लेकर सरकार का आदेश था कि वार्ड तैयार करें. उसे कर दिया गया है. जांच करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि पीएचसी में आशा व एएनएम को प्रशिक्षण देने को कहा गया है. मरीजों में थोड़ा भी लक्षण दिखने पर जिला मुख्यालय व मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर करने का निर्देश दिया गया है.