चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा से संदिग्ध पकड़ाया

– मुख्य गेट के निकट पकड़ाया – गिरफ्तार होने वाला पांचवां व्यक्ति है शेख जलालुद्दीन- पश्चिम बंगाल के मुरशीदाबाद का है रहनेवाला- घटना के बाद पूरे हवाई अड्डे में मची खलबली – सुरक्षा एजेंसी व आइबी को दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, पूर्णियाचूनापुर सैन्य हवाई अड्डा से एक संदिग्ध को वायुसेना पुलिस ने उस समय पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

– मुख्य गेट के निकट पकड़ाया – गिरफ्तार होने वाला पांचवां व्यक्ति है शेख जलालुद्दीन- पश्चिम बंगाल के मुरशीदाबाद का है रहनेवाला- घटना के बाद पूरे हवाई अड्डे में मची खलबली – सुरक्षा एजेंसी व आइबी को दी गयी जानकारी प्रतिनिधि, पूर्णियाचूनापुर सैन्य हवाई अड्डा से एक संदिग्ध को वायुसेना पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह हवाई अड्डा के मुख्य गेट के निकट संदिग्ध अवस्था में खड़ा था. इस वाकया ने पूरे हवाई अड्डे में खलबली पैदा कर दिया. चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा में अब तक गिरफ्तार होनेवाला शेख जलालुद्दीन पांचवां व्यक्ति है. संरक्षा एजेंसी व आइबी को दी सूचनाबुधवार को पकड़ाया गया संदिग्ध शेख जलालुद्दीन (60 वर्ष) पश्चिम बंगाल के मुरशीदाबाद जिला के फरक्का थाना क्षेत्र के रामरामपुर गांव का रहनेवाला है. उसके पिता का नाम शेख काजीबुल्लाह है. संदिग्ध बंगला भाषा में बात करता है. सैन्य हवाई अड्डे के स्टेशन कमांडर निशंात शर्मा ने विभाग के सुरक्षा एजेंसी व आइबी को इसकी सूचना दी है. मामले को लेकर श्री शर्मा ने बताया कि संदिग्ध से सघन पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा एजेंसी के जांच के बाद ही पुलिस को सुपुर्द करने का निर्णय लिया जायेगा. खुद को हल्दी विक्रेता बतायागिरफ्तार संदिग्ध हवाई अड्डा गेट के सामने पकड़ा गया. उसे वहां संदिग्ध अवस्था में देखा गया. वह लुंगी एवं कुरता पहना हुआ है. उसके पास से हल्दी से भरा एक छोटा बोरा, बटखरा व तीन सौ रुपये बरामद किया गया है. वह खुद को हल्दी विक्रेता बता रहा है. जबकि वायुसेना पुलिस इस संशय में है कि फरक्का का व्यक्ति शहर से पांच किलोमीटर दूर सैन्य हवाई अड्डे के इलाके में हल्दी बेचने कैसे पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version