सदर अस्पताल में चार चिकित्सक होंगे नियुक्त
वरीय संवाददाता भागलपुर : चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे सदर अस्पताल के लिए अच्छी खबर है. अब यहां चार और चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अंजनी कुमार, जिला यक्ष्मा केंद्र में पदस्थापित डॉ रविकांत पांडेय, जेएलएनएमसीएच ब्लड बैंक […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे सदर अस्पताल के लिए अच्छी खबर है. अब यहां चार और चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ अंजनी कुमार, जिला यक्ष्मा केंद्र में पदस्थापित डॉ रविकांत पांडेय, जेएलएनएमसीएच ब्लड बैंक में प्रतिनियुक्त डॉ एके मंडल व कहलगांव के एक चिकित्सक को सदर अस्पताल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि नोटिस निकल गया है. जल्द ही चिकित्सक आ जायेंगे तो मरीजों के इलाज में सुविधा होगी.