profilePicture

आइडिया व बीएसएनएल के चक्कर में पिस रहे उपभोक्ता

वरीय संवाददाता,भागलपुर. एनके कुकिंग गैस एजेंसी के यहां गैस का नंबर लगाने के लिए जारी किये गये नंबर से लोगों को गैस नहीं मिल रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि 950712356 पर कॉल करने से नंबर नहीं लगता है. ऐसे में परेशानी यह है कि एजेंसी के कार्यालय आना पड़ता है, तभी नंबर लग रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददाता,भागलपुर. एनके कुकिंग गैस एजेंसी के यहां गैस का नंबर लगाने के लिए जारी किये गये नंबर से लोगों को गैस नहीं मिल रहा है. उपभोक्ताओं ने बताया कि 950712356 पर कॉल करने से नंबर नहीं लगता है. ऐसे में परेशानी यह है कि एजेंसी के कार्यालय आना पड़ता है, तभी नंबर लग रहा है. जानकारी के अनुसार पहले आइडिया कंपनी का नंबर था, जिसे बीएसएनएल में कंपनी द्वारा पोर्ट करा दिया गया है. इस वजह से ग्राहकों को परेशानी हो रही है. एनके कुकिंग गैस के मैनेजर नितेश कुमार सिंह ने बताया कि जो ग्राहक कार्यालय आ रहे हैं, उनका नंबर कूपन काट कर लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version