दीग्घी ने जीता क्रिकेट कप

कहलगांव. एआर रहमान स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार को एमसीसी दिग्घी ने स्टार क्रिकेट क्लब बड़ीनाकी को हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी दिग्घी ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाये. जवाब में स्टार क्रिकेट क्लब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:04 PM

कहलगांव. एआर रहमान स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बुधवार को एमसीसी दिग्घी ने स्टार क्रिकेट क्लब बड़ीनाकी को हरा कर कप पर कब्जा कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी दिग्घी ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट पर 116 रन बनाये. जवाब में स्टार क्रिकेट क्लब बड़ी नाकी की टीम 15.4 ओवर में 63 रन पर ही आउट हो गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा नेता (भाजपा) पवन कुमार यादव ने विजेता व उपविजेता टीम के बीच पुरस्कार वितरण किया. मैन ऑफ द मैच दीग्घी के मो फाइट को दिया गया. मैन ऑफ द सीरिज स्टार क्रिकेट क्लब बड़ीनाकी के मिथुन कुमार को दिया गया. उसने पूरे टूर्नामेंट में 108 रन बनाये तथा सात विकेट भी लिये. आयोजन में अरविंद कुमार, मो अफजल, मो शरीफ, मो मुख्तार आलम आदि ने सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version