हाजिरी स्कूल में, काम डीइओ कार्यालय

– डीइओ कार्यालय में दिन भर बिताते कुछ विद्यालय के शिक्षकसंवाददाता,भागलपुर. जिला शिक्षा विभाग में इन दिनों कई स्कूलों के शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहता है. डीइओ कार्यालय में दिन बिताते हैं, जबकि वे शिक्षक स्कूलों में पदस्थापित है. हाजिरी भी स्कूल में ही बनाते हैं. दिन भर वे शिक्षा विभाग के अलग-अलग शाखा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 11:04 PM

– डीइओ कार्यालय में दिन भर बिताते कुछ विद्यालय के शिक्षकसंवाददाता,भागलपुर. जिला शिक्षा विभाग में इन दिनों कई स्कूलों के शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहता है. डीइओ कार्यालय में दिन बिताते हैं, जबकि वे शिक्षक स्कूलों में पदस्थापित है. हाजिरी भी स्कूल में ही बनाते हैं. दिन भर वे शिक्षा विभाग के अलग-अलग शाखा में बैठ कर दिन बिताते है. पूछने पर बताते है कि अमुख विद्यालय में शिक्षक है, लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाय डीइओ कार्यालय में रहना उनको पसंद है. विभाग के अधिकारी भी ऐसे शिक्षकों का कोई खबर नहीं लेते हैं. सूत्र बताते है कि डीइओ कार्यालय में प्रति नियोजन पर रहे शिक्षकों का जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रति नियोजन वापस ले लिया गया है. उन शिक्षकों को उनके पुराने स्थानों पर भेज दिया गया है. बावजूद इसके वे शिक्षक डीइओ कार्यालय में दिन भर मंडराते रहते हैं. कार्यालय के कार्य को बाधित करते है. वे शिक्षक अपने को डीइओ व मंत्री का आदमी बता धौंस देते है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि विद्यालय में हाजिरी बना कर अगर कोई शिक्षक डीइओ कार्यालय में पड़े रहते हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. शिक्षक का काम बच्चों को पढ़ाना है. डीइओ कार्यालय में दिन भर रहना नहीं है, ऐसे शिक्षकों की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version