टेंपो लूट, एफआइआर के लिए दौड़ता रहा थाना
– तीन थानों के चक्कर में नहीं हो सका एफआइआर- अंतत: इशाकचक पुलिस ने लिया पीडि़त का आवेदन- लालूचक अंगारी की घटना संवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी के पास 23 फरवरी की सुबह अपराधियों ने एक टेंपो लूट लिया. घटना को लेकर टेंपो मालिक वसीम (पुरैनी) और चालक पिछले तीन दिनों से […]
– तीन थानों के चक्कर में नहीं हो सका एफआइआर- अंतत: इशाकचक पुलिस ने लिया पीडि़त का आवेदन- लालूचक अंगारी की घटना संवाददाता, भागलपुर इशाकचक थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी के पास 23 फरवरी की सुबह अपराधियों ने एक टेंपो लूट लिया. घटना को लेकर टेंपो मालिक वसीम (पुरैनी) और चालक पिछले तीन दिनों से इशाकचक थाना, लोदीपुर थाना और जगदीशपुर थाने का चक्कर लगा रहा है, लेकिन किसी थाने में वारदात की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. हर थाना अपने क्षेत्र में वारदात नहीं होने की बात कह लौटा दे रहे हैं. अंतत: बुधवार को इशाकचक थाने में पीडि़त की प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटनास्थल लोदीपुर और इशाकचक थाना क्षेत्र की सीमा पर है, इस कारण दोनों थाने की पुलिस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी. क्योंकि टेंपो पुरैनी से रिजर्व किया गया था, इस कारण घटनास्थल जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बताया जा रहा था. क्या है मामलाटेंपो मालिक ने बताया कि 200 रुपये में दो लोगों ने उसका टेंपो पुरैनी से रिजर्व किया और कहा कि इशाकचक जाना है. दोनों यात्रियों ने टेंपो चालक को लालूचक अंगारी ले गये और वहां मारपीट कर टेंपो छीन फरार हो गये. चालक ने मामले की जानकारी मालिक को दी. इसके बाद दोनों तीन दिनों तक तीन थानों का चक्कर लगाते रहे.