वस्तानिया परीक्षा : अभिभावक लिख रहे उत्तर पुस्तिका

– परीक्षा हाल में बे-धड़क आ जा रहे परीक्षार्थी के अभिभावक- परीक्षा केंद्र पर पुलिस की नहीं है कोई व्यवस्था संवाददाता,भागलपुर : वस्तानिया परीक्षा कोई मापदंड नहीं रह गया है. गहरौतिया मदरसा, चक्रधरिया मदरसा,सलीमपुर मदरसा, खरीक मदरसा, माछीपुर मदरसा सहित अन्य मदरसा में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में बे-धड़क लोग परीक्षा हाल में प्रवेश कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 12:04 AM

– परीक्षा हाल में बे-धड़क आ जा रहे परीक्षार्थी के अभिभावक- परीक्षा केंद्र पर पुलिस की नहीं है कोई व्यवस्था संवाददाता,भागलपुर : वस्तानिया परीक्षा कोई मापदंड नहीं रह गया है. गहरौतिया मदरसा, चक्रधरिया मदरसा,सलीमपुर मदरसा, खरीक मदरसा, माछीपुर मदरसा सहित अन्य मदरसा में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में बे-धड़क लोग परीक्षा हाल में प्रवेश कर अपने बच्चों की उत्तर पुस्तिका लिख रहे हैं. परीक्षा में तैनात शिक्षक मना करने के बजाये इस काम में उनका साथ दे रहे हैं. मदरसा बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती नहीं की गयी है. हालात यह है कि परीक्षार्थी परीक्षा हाल से निकल कर बाहर घूमते हैं और उनके अभिभावक उत्तर पुस्तिका किताब देख कर लिखते है. वस्तानिया परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र बनाये गये हैं. करीब तीन हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. बुधवार को प्रथम पाली में गणित व दूसरी पाली में साइंस विषय की परीक्षा हुई है. मदरसा के जानकार शिक्षक बताते हैं कि परीक्षा केंद्र में नहीं पहुंचने वाले परीक्षार्थी के बदले दूसरे लोग परीक्षा में बैठे हैं, ताकि परीक्षा में अनुपस्थिति नहीं हो. इस काम के लिए मदरसा शिक्षक मोटी रकम वसूल रहे हैं. इतना सब होने के बाद भी शिक्षा विभाग नकल रोकने में विफल है.

Next Article

Exit mobile version