मां-बेटा पर जानलेवा हमला, जख्मी
तसवीर : आशुतोषभागलपुर. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडि़या में बुधवार की शाम आपसी विवाद में मां-बेटा पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें जालो देवी और उसका पुत्र रामचंद्र जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. रड, लाठी-डंडा से दोनों को जख्मी किया गया है. मारपीट का आरोप गोतिया […]
तसवीर : आशुतोषभागलपुर. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतोडि़या में बुधवार की शाम आपसी विवाद में मां-बेटा पर जानलेवा हमला किया गया. इसमें जालो देवी और उसका पुत्र रामचंद्र जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. रड, लाठी-डंडा से दोनों को जख्मी किया गया है. मारपीट का आरोप गोतिया पर लगाया है. उधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप मां-बेटा पर लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.