22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोलानाथ पुल फ्लाइ ओवर ब्रिज को रेलवे की हरी झंडी

भागलपुर: सालों से लंबित भोलानाथ पुल पर फ्लाइ ओवर ब्रिज बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गयी. रेलवे ने इसकी अनुमति दे दी है. पुल निर्माण निगम द्वारा रेलवे को भेजे गये नक्शे को मुख्यालय कोलकाता ने पास कर दिया है. 11 मार्च को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता के भागलपुर आगमन को […]

भागलपुर: सालों से लंबित भोलानाथ पुल पर फ्लाइ ओवर ब्रिज बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गयी. रेलवे ने इसकी अनुमति दे दी है. पुल निर्माण निगम द्वारा रेलवे को भेजे गये नक्शे को मुख्यालय कोलकाता ने पास कर दिया है. 11 मार्च को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता के भागलपुर आगमन को लेकर बुधवार को किऊल से भागलपुर तक के सभी स्टेशनों के निरीक्षण के बाद डीआरएम राजेश अर्गल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फ्लाइ ओवर के लिए रेलवे द्वारा एनओसी दे दी गयी है. 15 दिनों के अंदर इसकी विधिवत घोषणा कर दी जायेगी.
रेल बजट में ट्रेनों का फेरा बढ़ाने का भेजा गया है प्रस्ताव : रेल बजट में भागलपुर को क्या मिलेगा, इस पर डीआरएम ने कहा कि गुरुवार को पता चल ही जायेगा. उम्मीद है कि डिवीजन को कुछ जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले रेल बजट में एसी एक्सप्रेस के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन इस रूट में सभी तरह के यात्री यात्र करते हैं, एसी ट्रेन की जगह महीना दिन पहले मालदा-आनंद बिहार साप्ताहिक एक्स चलाया गया है. यह ट्रेन दो दिन चले इसका प्रस्ताव भी भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों के फेरा बढ़ाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है.
अतिक्रमण हटाने को लगाये गये हैं जवान : अस्थायी कूलियों को फिर से काम पर रखने पर उन्होंने कहा कि इन कुलियों को अस्थायी रूप से काम करने को कहा है. स्थायी समाधान के लिए बात की जायेगी. मामले को लेकर इस्टर्न रेलवे यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने डीआरएम से मुलाकात की. यात्रियों की सुरक्षा के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी जीआरपी की होती है. आरपीएफ का काम रेलवे की संपत्ति की रक्षा करना है. इसके बाद भी आरपीएफ द्वारा 23 ट्रेनों में गश्ती की जा रही है. रेलवे की अतिक्रमित जमीन को खाली करने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि रेल मार्ग के आसपास रेलवे की अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जा रहा है. 30 आरपीएसएफ के जवान को इस काम में लगाया गया है, जल्द ही 150 और जवान मिलने की उम्मीद है.
यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी
मंडल सुरक्षा आयुक्त एसएस तिवारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाये जिससे उन्हें लगे कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई है, इसके लिए मालदा डिवीजन के हर मुख्य स्टेशनों पर 15-15 टास्क फोर्स के जवानों की तैनाती होगी. उन्होंने बताया कि मुख्यालय में 150 महिला पुलिस की महिला वाहिनी का गठन किया गया है. जरूरत पड़ने पर अमुक स्टेशनों पर तैनाती की जायेगी. डीआरएम के साथ मालदा डिवीजन के सभी विभाग के अधिकारी थे. भागलपुर स्टेशन पर डीआरएम का स्वागत स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें