151 शराब दुकानों की अनुज्ञप्तियों के लिए लॉटरी 11 को

– उत्पाद विभाग ने जारी की सूचना – डीआरडीए सभागार में होगा आयोजनसंवाददाता, भागलपुर वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए जिले में शराब दुकानों की अनुज्ञप्तियों की बंदोबस्ती समूह में लॉटरी पद्धति से होगी. इस संबंध में उत्पाद विभाग ने सूचना जारी कर दी है. 11 मार्च को डीआरडीए सभागार में सुबह दस बजे से लॉटरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:03 PM

– उत्पाद विभाग ने जारी की सूचना – डीआरडीए सभागार में होगा आयोजनसंवाददाता, भागलपुर वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए जिले में शराब दुकानों की अनुज्ञप्तियों की बंदोबस्ती समूह में लॉटरी पद्धति से होगी. इस संबंध में उत्पाद विभाग ने सूचना जारी कर दी है. 11 मार्च को डीआरडीए सभागार में सुबह दस बजे से लॉटरी होनी है. जिले में कुल 151 शराब दुकान की अनुज्ञप्तियों के लिए बंदोबस्ती होगी. बंदोबस्ती की नियम-शर्तें व आवेदन-पत्र उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय से निर्धारित शुल्क अदा कर प्राप्त की जा सकती है. इच्छुक व्यक्ति को आवेदन-पत्र व अन्य जरूरी कागजात के साथ आवेदन फीस की राशि नगद/बैंक ड्राफ्ट के रूप में सात मार्च तक उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में शाम पांच बजे तक करना होगा. विस्तृत जानकारी कार्यालय या भागलपुर जिला की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ————कितने दुकानों की होनी है बंदोबस्तीदेशी-मसालेदार व देशी शराब दुकान : 44विदेशी शराब दुकान : 22पंचायत कंपोजिट खुदरा दुकान : 63

Next Article

Exit mobile version