17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घर जले, भारी नुकसान

फोटोसन्हौला. अमडंडा थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव में बुधवार की रात आग से दो घर जल गये. घर में सो रही महिला शोभा देवी और उसकी छह माह की बच्ची बाल-बाल बच गयी. आग से घर में रखे अनाज, कपड़ा सहित सारे सामान जल गये. जानकारी के अनुसार रात में गांव के ज्यादातर लोग पास […]

फोटोसन्हौला. अमडंडा थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव में बुधवार की रात आग से दो घर जल गये. घर में सो रही महिला शोभा देवी और उसकी छह माह की बच्ची बाल-बाल बच गयी. आग से घर में रखे अनाज, कपड़ा सहित सारे सामान जल गये. जानकारी के अनुसार रात में गांव के ज्यादातर लोग पास के गांव में सत्संग सुनने गये थे. मीना देवी, पति सिकंदर मंडल डिबिया जला कर घर में सोई थी. बिल्ली ने डिबिया पलट दिया, जिससे फूस की छप्पर में आग लग गयी. उसके पड़ोस के नीरज मंडल के घर में भी आग लग गयी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग बुझायी. पैक्स संघ के अध्यक्ष सह बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, समाजसेवी मनोज प्रभाकर, जिला परिषद सदस्य कमल किशोर मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि गांव पहंुचे. पैक्स संघ अध्यक्ष श्री सिंह ने दूरभाष पर इसकी सूचना सीओ को दी और पीडि़तों के लिए तत्काल राहत सामग्री की मांग की. उन्होंने अपनी ओर से 50 किलो गेहंू और 50 किलो चावल अग्नि पीडि़तों को दिया. साथ ही अन्य सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें