20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल बजट ने उम्मीदों पर फेरा पानी

कहलगांव. रेल बजट से कहलगांव के लोगों में भारी निराशा है. विक्रमशिला नागरिक समिति के संयोजक डॉ एनके जायसवाल ने कहा कि इस रूट की पहली रेल लाइन है जो आजादी के पूर्व बनी है. रेल बजट में इस रेल लाइन की पूरी तरह उपेक्षा की गयी है. उन्होने कहा कि यहां से विक्रमशिला एक्सप्रेस […]

कहलगांव. रेल बजट से कहलगांव के लोगों में भारी निराशा है. विक्रमशिला नागरिक समिति के संयोजक डॉ एनके जायसवाल ने कहा कि इस रूट की पहली रेल लाइन है जो आजादी के पूर्व बनी है. रेल बजट में इस रेल लाइन की पूरी तरह उपेक्षा की गयी है. उन्होने कहा कि यहां से विक्रमशिला एक्सप्रेस चलाया जाना चाहिए था. मारवाड़ी युवा मंच के संदीप कुमार रूंगटा ने इस रेल बजट को बिहार के साथ छलावा बताया. होटल व्यवसायी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर मे न तो मंडल कार्यालय की स्थापना की घोषणा हुई और न ही कोई नयी ट्रेन ही दी गयी. समाजसेवी नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि यह रेल बजट आम आदमी के लिए हितकारी नहीं है. लोजपा के संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि रेल बजट में मूलभूत संरचना विकसित करने की घोषणा की गयी. सबसे संतोषजनक बात है कि यात्री भाड़े में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. चार माह पूर्व सीट आरक्षित कराने की घोषणा सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें