आइसीएसुइ की दसवीं परीक्षा शुरू

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : आइसीएसइ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा गुरुवार से माउंट असीसि स्कूल, सेंट जोसेफ, माउंट कार्मेल, संत टेरेसा, होली फैमिली व संत पॉल स्कूल में शुरू हो गयी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली. पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा हुई. माउंट असीसि के प्राचार्य फादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 10:03 PM

फोटो मनोज : संवाददाता भागलपुर : आइसीएसइ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा गुरुवार से माउंट असीसि स्कूल, सेंट जोसेफ, माउंट कार्मेल, संत टेरेसा, होली फैमिली व संत पॉल स्कूल में शुरू हो गयी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली. पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा हुई. माउंट असीसि के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल ने बताया कि उनके स्कूल में 211 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. सेंट जोसेफ के प्राचार्य फादर अमल राज ने बताया कि 273 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version