कदाचार के बीच संपन्न हुई वस्तानिया परीक्षा
संवाददाता,भागलपुर. मदरसा बोर्ड की ओर से जिले के नौ केंद्रों पर चल रही वस्तानिया ( समकक्ष आठ) परीक्षा कदाचार के बीच गुरुवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन प्रथम पाली में फारसी व दूसरी पाली में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. माछीपुर मदरसा, गहरौतिया मदरसा, चक्रधरिया मदरसा, सलीमपुर मदरसा, खरीक मदरसा सहित अन्य केंद्रों पर […]
संवाददाता,भागलपुर. मदरसा बोर्ड की ओर से जिले के नौ केंद्रों पर चल रही वस्तानिया ( समकक्ष आठ) परीक्षा कदाचार के बीच गुरुवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन प्रथम पाली में फारसी व दूसरी पाली में अंगरेजी विषय की परीक्षा हुई. माछीपुर मदरसा, गहरौतिया मदरसा, चक्रधरिया मदरसा, सलीमपुर मदरसा, खरीक मदरसा सहित अन्य केंद्रों पर किताब खोल कर परीक्षार्थियों ने कदाचार किया. परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों ने अपने-अपने परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका खुद से लिख रहे थे. अभिभावक भी परीक्षा हाल में पहुंच कर बच्चों की उत्तर पुस्तिका लिख रहे थे. पिछले चार दिनों से इस तरह से ही सभी केंद्रों पर परीक्षा हुई. मदरसा शिक्षक के अनुसार लगभग परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को ग्रीन रूम उपलब्ध कराया गया था. जहां परीक्षार्थी बैठे रहते थे और उनके नाम पर दूसरे लोग किताब खोल कर उत्तर पुस्तिका में लिखते थे. इसके लिए मदरसा के शिक्षकों को मोटी रकम दी गयी थी. मदरसा बोर्ड की ओर से परीक्षा आयोजित किया गया था, लेकिन किसी केंद्रों पर सुरक्षा के नाम पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. वस्तानिया परीक्षा में शिक्षकों ने जम कर कदाचार करवाया. बावजूद जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग इस संबंध में मौन बना रहा.