दक्षिणी शहर : 10.30 घंटे बाद सामान्य हुई बिजली आपूर्ति
-रेलवे लाइन के पार तीन विद्युत उपकेंद्र और छह फीडर के उपभोक्ताओं को हुई परेशानी संवाददाता, भागलपुर सबौर ग्रिड में उपकरण में आयी खराबी के कारण दक्षिणी शहर की प्रभावित रहनेवाली बिजली आपूर्ति को सामान्य होने में 10.30 घंटे लगे. इस बीच रेलवे लाइन पार क्षेत्र विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, आकाशवाणी समेत शहरी क्षेत्र के […]
-रेलवे लाइन के पार तीन विद्युत उपकेंद्र और छह फीडर के उपभोक्ताओं को हुई परेशानी संवाददाता, भागलपुर सबौर ग्रिड में उपकरण में आयी खराबी के कारण दक्षिणी शहर की प्रभावित रहनेवाली बिजली आपूर्ति को सामान्य होने में 10.30 घंटे लगे. इस बीच रेलवे लाइन पार क्षेत्र विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, आकाशवाणी समेत शहरी क्षेत्र के पटल बाबू फीडर के उपभोक्ता परेशान रहे. बुधवार शाम चार बजे से लेकर रात 10 बजे तक बिजली पूरी तरह से ठप रही. इसके बाद दूसरी 33 केवीए लाइन से रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया, तो ही उपभोक्ताओं को थोड़ी-बहुत राहत मिली. लेकिन, नाथनगर, जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र समेत मोजाहिदपुर पावर हाउस की आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं को ज्यादा फर्क पड़ा. क्योंकि 12 मेगावाट में तीन विद्युत उपकेंद्र और छह फीडर को एक साथ आपूर्ति होना संभव नहीं हो सका. रोटेशन पर दो घंटा में आधा घंटा की आपूर्ति हो रही थी. बुधवार रात ढाई बजे से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई है. बुधवार शाम चार बजे से आपूर्ति गड़बड़ायी थी.