रेल बजट से भागलपुर निराश

– यात्री किराये में बढ़ोतरी न रहने से राहत, लेकिन माल भाड़ा बढ़ायेगा परेशानी- आशियाना बनाना होगा महंगामुख्य संवाददाता, भागलपुररेल बजट ने भागलपुर को निराश कर दिया है. यात्री किराया में बढ़ोतरी न होना तो राहत देनेवाली बात है, लेकिन माल भाड़ा में बढ़ोतरी का प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा. रेल बजट में सुरक्षा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 11:03 PM

– यात्री किराये में बढ़ोतरी न रहने से राहत, लेकिन माल भाड़ा बढ़ायेगा परेशानी- आशियाना बनाना होगा महंगामुख्य संवाददाता, भागलपुररेल बजट ने भागलपुर को निराश कर दिया है. यात्री किराया में बढ़ोतरी न होना तो राहत देनेवाली बात है, लेकिन माल भाड़ा में बढ़ोतरी का प्रभाव आम लोगों पर पड़ेगा. रेल बजट में सुरक्षा व यात्री सुविधा पर जोर तो दिया गया है, लेकिन नयी ट्रेन के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया.भागलपुर के लोगों ने इस रेल बजट से बड़ी उम्मीद लगा रखी थी. लोगों को उम्मीद थी कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होनेवाला है, इसलिए मोदी सरकार राजनीतिक कारणों से ही सही बिहार को सौगात देगी. भागलपुर होकर राजधानी चलेगी, तो कई ट्रेनों का फेरा बढ़ेगा. भागलपुर को लोगों ने डीआरएम कार्यालय की उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन मिला कुछ नहीं. बजट के मामले में यह क्षेत्र जीरो पर आउट हो गया. वैसे भी बजट में एक भी नयी ट्रेन चलाने की घोषणा नहीं की गयी. ट्रेनों में यात्री सुविधाओं व सुरक्षा पर जोर दिया गया है. लोगों ने इसका स्वागत भी किया, लेकिन यह कितना धरातल परउतर पायेगा, यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा.

Next Article

Exit mobile version