रेल बजट पर प्रतिक्रिया
हमलोग पूरी तरह से रेल बजट से निराश हैं. यहां राजधानी सेवा व अन्य ट्रेनों के आने की आशा थी, लेकिन हमलोगों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ है. बढ़ती आबादी को देखते हुए ट्रेन मिलनी चाहिए थी पर ऐसा नहीं हुआ. यह अलग बात है कि सुरक्षा व सुविधा पर बातें कही गयी है. […]
हमलोग पूरी तरह से रेल बजट से निराश हैं. यहां राजधानी सेवा व अन्य ट्रेनों के आने की आशा थी, लेकिन हमलोगों को इससे कोई फायदा नहीं हुआ है. बढ़ती आबादी को देखते हुए ट्रेन मिलनी चाहिए थी पर ऐसा नहीं हुआ. यह अलग बात है कि सुरक्षा व सुविधा पर बातें कही गयी है. डॉ हेम शंकर शर्मा, वरीय फिजिशियनमहिलाओं के हित को ध्यान में रख कर रेल बजट पेश किया गया है. उम्मीद करते हैं कि पुरानी सभी योजनाओं में गति आये और यात्रियों को लाभ मिले. वैसे हमलोग चाहते थे कि यहां से राजधानी ट्रेन की सुविधा मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. डॉ सीमा सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञरेल बजट मिला जुला कर ठीक है. हर वर्ग को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. खास कर रोजमर्रा की वस्तुओं को ध्यान में रख कर बजट को पेश किया गया. यह बहुत ही अच्छी बात है. डॉ एसपी सिंह, इएनटी विशेषज्ञ रेल बजट पहली बार बहुत ही अच्छा है. पहले के मंत्री व नेता पॉपुलर भाषण व घोषणा किया करते थे पर यह पहले ऐसे मंत्री हैं जो पूर्व की घोषणाओं को लागू करने की बात कह रहे हैं. नहीं तो पूर्व के मंत्रियों की तरह अपनी वाहवाही लुटने के चक्कर में फिर एक नयी घोषणा कर देते और वह संभवत: पूरा नहीं हो पाता. इंफ्रास्ट्रक्चर व यात्रियों के बारे में विशेष ख्याल रखा गया है. डॉ संदीप लाल, वरीय फिजिशियन