निचले स्तर तक का विकास करने वाला हो आम बजट

-विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों की आम बजट से अपेक्षाफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरआम बजट को लेकर शहर के प्रबुद्ध जनों की एक ही अपेक्षा थी कि आम बजट संतुलित व आम लोगों के हित से जुड़ा हो. इतना ही नहीं इसमें सभी वर्ग का ख्याल रखा जाना चाहिए. निचले स्तर तक के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 11:03 PM

-विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों की आम बजट से अपेक्षाफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरआम बजट को लेकर शहर के प्रबुद्ध जनों की एक ही अपेक्षा थी कि आम बजट संतुलित व आम लोगों के हित से जुड़ा हो. इतना ही नहीं इसमें सभी वर्ग का ख्याल रखा जाना चाहिए. निचले स्तर तक के लोगों का विकास हो, तभी आम बजट सफल होगा. आम बजट वास्तविक होना चाहिए. न कि केवल आंकड़े में कागज पर दिखने वाला हो. आम बजट से लोगों को जमीन पर लाभ मिले. किसान और गरीब को लाभ मिले.सुब्रतो मोइत्रा, अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारीआम बजट संतुलित होने के साथ-साथ देश का विकास करने वाला हो. देश के निचले स्तर के लोगों का भी विकास हो सके. सरकार केवल दावा करती है, इसे धरातल पर उतारे.डॉ सोमेन चटर्जी, चिकित्सकआम बजट में मध्यम वर्ग का तो ख्याल किया ही जाना चाहिए. पिछड़े क्षेत्र व रोजगारोन्मुख भी होना चाहिए. ऐसा नहीं कि रेल बजट की तरह जनता की उपेक्षा की जाये.उत्तम देवनाथ, सामाजिक कार्यकर्ताआम बजट में जितना ढिंढोरा पीटा जाता है, उतना जमीन पर दिखता नहीं है. वर्तमान केंद्र सरकार ने जितना ढिंढोरा पीटा, उतनी महंगाई नहीं घटी. अब भी अधिकतर चीजें महंगी है.प्रो अमिता मोइत्रा, वरीय शिक्षक, प्राणी विज्ञान विभाग

Next Article

Exit mobile version