चौबे ने कहा सराहनीय है रेल बजट

भागलपुर : बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने कहा है कि 2015-16 का रेल बजट सराहनीय कदम है. श्री चौबे ने बताया कि बड़हरवा से भागलपुर तक दोहरीकरण जल्द से जल्द पूरा कराने व भागलपुर में नयी ट्रेन देने के लिए रेल मंत्री से अनुरोध किया गया है. रेल बजट पर मंत्री को बधाई देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 12:03 AM

भागलपुर : बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने कहा है कि 2015-16 का रेल बजट सराहनीय कदम है. श्री चौबे ने बताया कि बड़हरवा से भागलपुर तक दोहरीकरण जल्द से जल्द पूरा कराने व भागलपुर में नयी ट्रेन देने के लिए रेल मंत्री से अनुरोध किया गया है. रेल बजट पर मंत्री को बधाई देने वालों में महेंद्र मंडल, निरंजन साहा, सज्जन अवस्थी, कमलेश्वरी सिंह, योगेंद्र मंडल, जिला प्रवक्ता देव कुमार पांडेय, अर्जित शाश्वत, रामनाथ पासवान, पुष्पा प्रसाद, लक्ष्मी सिंह आदि शामिल हैं. इधर महानगर अध्यक्ष विजय साह ने कहा है कि देश में पहली बार बेहतर बजट पेश किया गया है. भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किये गये रेल बजट की सराहना की है. मंत्री को बधाई देने वालों में उज्जवल घोष, विजय महनसरिया, चंचल शर्मा, विनय जैन, प्राणेश राय, डॉ विनय गुप्ता आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version